चुनावी मौसम में दल-बदल अब आम हो गया है. लेकिन इन दिनों चर्चा कांग्रेस की ज्यादा है. क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की तुलना में बीजेपी के नेताओं ने कम पाला बदला है. तो कोई कह रहा है कि ये भगदड़ है. अब कांग्रेस में भगदड़ है या मौकापरस्ती की सियासत में पार्टी बदली जा रही है. देखें दस्तक.