देश में करोड़ों लोगों की सांसें एक बार फिर सियासत में फंस गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में इतना प्रदूषण है कि हर आदमी ये चर्चा कर रहा है कि सांस कैसे ली जाए. लेकिन कभी ये मुद्दा चुनाव में नहीं आता और अगर कहीं चुनाव में प्रदूषण मुद्दा होता तो क्या ये नारा नेता लगा रहे होते कि घर में रहेंगे तो सेफ रहेंगे? देखें 10 तक.