उत्तर प्रदेश की राजनीति में संभल की एक गोपनीय रिपोर्ट को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है, जिसमें हिंदू आबादी के 45% से घटकर 15% होने का दावा किया गया है. रिपोर्ट में पलायन के पीछे दंगे, अतिक्रमण और राजनीतिक तुष्टिकरण को वजह बताया गया है. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर डेमोग्राफिक चेंज कराने का आरोप लगाया है. इस बीच, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने काशी और मथुरा पर बयान देते हुए कहा कि संघ इन आंदोलनों में सीधे तौर पर शामिल नहीं होगा, लेकिन स्वयंसेवक जा सकते हैं.