चाय चैट के इस एपिसोड में आज लवीना टंडन के साथ बातचीत कर रहीं हैं कल्पना सरोज. कल्पना सरोज वो महिला हैं जिन्होंने दो रुपए की दिहाड़ी से शुरुआत की और आज कल्पना की कंपनी का टर्नोवर दो हजार करोड़ से ऊपर है. पद्मश्री कल्पना सरोज ने कैसे ये प्रेरणादायी मुकाम हासिल किया, खुद कल्पना सरोज अपने जीवन की कहानी के बारे में विस्तार से बता रहीं है. देखिए ये वीडियो.