दुनिया के 27 देश प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दे चुके हैं और वे 17 देशों की संसद को संबोधित कर चुके हैं. विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के हर विदेशी दौरे को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश करता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और विदेश नीति पर सवाल उठाए. विदेश मंत्रालय ने भगवंत मान के बयान पर आपत्ति जताई और इसे गैर जिम्मेदाराना बताया.