आज तक के विशेष कार्यक्रम 'बहस बाज़ीगर' और 'हल्ला बोल' में बिहार की राजनीति के ज्वलंत मुद्दे 'जंगलराज' पर तीखी बहस हुई. एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ बीजेपी के गुरु प्रकाश, जेडीयू की अनुप्रिया यादव, कांग्रेस के अभय दुबे और आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी जैसे प्रमुख प्रवक्ताओं ने भाग लिया. बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने लालू यादव के शासनकाल को 'जंगलराज' बताते हुए चंदा बाबू के तीन बेटों की तेजाब से हत्या का मामला उठाया.