आज तक के खास शो 'बहस बाजीगर' में पटना से बिहार चुनाव और राज्य की राजनीति के भविष्य पर एक बड़ी बहस हुई. इस चर्चा में बीजेपी के गुरु प्रकाश पासवान, जेडीयू के अभिषेक झा, आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी, कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा, जन सुराज और HAM के प्रवक्ताओं ने भाग लिया. बहस का मुख्य बिंदु यह था कि क्या नीतीश सरकार की लाभार्थी योजनाएं चुनाव परिणाम तय करेंगी या तेजस्वी यादव के रोजगार के वादे जनता को आकर्षित करेंगे.