बिहार चुनाव पर इस समय पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. किस गठबंधन में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं, इस पर भी कयासबाजी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि इस बार एनडीए खेमे में भाजपा और जदयू 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि शेष सहयोगियों को शेष सीटों में सम्मानजनक बंटवारा किया जा सकता है। लेकिन लोजपा नेता चिराग पासवान ने इन खबरों को बेसिर पैर करार दिया है.