शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमले की कोशिश हुई है. गनीमत रही है कि सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा में तैनात शख्स ने हमलावर को समय रहते पकड़ लिया और गोली दीवार पर जा लगी. इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए. अर्पिता आर्या के साथ देखें आज सुबह.