बिहार में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सीेएम नीतीश कुमार आज विदेश से लौट रहे हैं और 14 या 15 मार्च को कैबिनेट विस्तार हो सकता है. फिलहाल सीएम समेत 9 मंत्री हैं जिनमें जेडीयू से 4 और बीजेपी से 3 हैं. माना जा रहा है कि जेडीूयू पुराने चेहरों पर भरोसा करेगी लेकिन बीजेपी कोटे से नए नाम साामने आ सकते हैंं. देखें 'आज सुबह'.