पंजाब पर कुदरत का भीषण कोप बरपा है. सरहदी सूबे के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. पंजाब के जिन इलाकों में बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही हो रही है उसमें सरहदी जिला फजिल्का भी शामिल है.. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और भूस्खलन से चंबा और कुल्लू में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. देखें '9 बज गए'.