महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में गणपति की गूंज है. गणेश चतुर्थी पर पंडाल सज-धज कर तैयार हैं. यह उत्सव अगले दस दिन चलेगा. मुंबई का GSB गणपति पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं सोने और चांदी से विघ्नहर्ता का भव्य श्रृंगार किया गया है.