scorecardresearch
 
Advertisement

ओडिशा के ढेंकनाल में बड़ा हादसा, पत्थर की खदान में हुआ ब्लास्ट, फंसे कईं लोग

ओडिशा के ढेंकनाल में बड़ा हादसा, पत्थर की खदान में हुआ ब्लास्ट, फंसे कईं लोग

सुबह के समय ओडिशा के ढेंकनाल में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां पत्थर की खदान में ब्लास्ट के बाद कई लोग फंस गए हैं. रात के समय हुई इस घटना में एक बड़ा पत्थर गिर गया जिससे मजदूर फंसे हुए हैं और उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन एवं बचाव दल लगातार राहत कार्य कर रहे हैं और फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. खदान काफी दूर और इंटीरियर क्षेत्र में है जिससे रेस्क्यू कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं. अधिकारी अभी तक फंसे लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं कर पाए हैं, लेकिन प्राथमिकता सभी को जल्द से जल्द बाहर निकालने की है. इस गंभीर हादसे की वजह और आंकड़ों की जांच बाद में की जाएगी. पूरे क्षेत्र में राहत कार्य जारी है और अधिकारी हर संभव मदद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement