scorecardresearch
 

गले में 15 साल से 7 Kg की गांठ लेकर जीने को मजबूर थी गरीब महिला, सबसे बड़ी थायराइड ग्रंथि का सफल ऑपरेशन

MP News: राजकली कोल गले में थायराइड गांठ होने की वजह से पिछले 15 साल से घुट-घुटकर जीने के लिए मजबूर थी. राजकली के लिए भर पेट खाना पानी दूभर हो चुका था. दर्द से हाल बेहाल हो जाता और दो घूंट पानी भी पीना मुश्किल था. गरीबी की वजह से इलाज कराने में महिला असमर्थ थी. 

Advertisement
X
ऑपरेशन के पहले महिला और ऑपरेशन के बाद.
ऑपरेशन के पहले महिला और ऑपरेशन के बाद.

मध्य प्रदेश के रीवा में एक गरीब महिला पिछले 15 साल से गले में 7 किलो की थायराइड गांठ होने की वजह से घुट-घुटकर जीने के लिए मजबूर थी. लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने सफल ऑपरेशन कर इस महिला को जीवनदान दे दिया है. इस थायराइड ग्रंथि को निकलना मेडिकल साइंस में अत्यंत जटिल और दुर्लभ ऑपरेशन माना जाता है.

आयुष्मान भारत योजना रीवा की एक गरीब महिला के लिए वरदान साबित हुई है. जिले के नेबुहा बड़ी हर्दी गांव की 61 वर्षीय राजकली कोल गले में थायराइड गांठ होने की वजह से पिछले 15 साल से घुट-घुटकर जीने के लिए मजबूर थी. राजकली के लिए भर पेट खाना पानी दूभर हो चुका था. दर्द से हाल बेहाल हो जाता और दो घूंट पानी भी पीना मुश्किल था. गरीबी की वजह से इलाज कराने में महिला असमर्थ थी. 

तकलीफ ज्यादा होने पर परामर्श लेने नेशनल हॉस्पिटल गई. जहां डॉक्टर की टीम ने एडमिट कर दिया और तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी. कैंसर सर्जन डॉक्टर योगेश्वर शुक्ला और अखिलेश पटेल ने एक टीम बनाई महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया.  जिसमें 7 किलो की ट्यूमर निकला गया. ऑपरेशन के बाद अब राजकली पूरी तरह से स्वस्थ है. उसे जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Advertisement

बीमारी से छुटकारा पाते खुशी से राजकली की आंखों में आंसू आ गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही डॉक्टर अखिलेश पटेल की टीम का आभार जताया है. नेशनल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अखिलेश पटेल ने बताया कि महिला 15 साल से इस बीमारी से ग्रसित थी लेकिन गरीबी के चलते इलाज नहीं हो पा रहा था. आयुष्मान भारत का कार्ड होने से महिला को निशुल्क इलाज दिया गया. अब महिला को बीमारी से छुटकारा मिल चुका है और कोई खर्च भी नहीं आया.  

डॉक्टर अखिलेश पटेल ने बताया कि महिला 15 साल से इस बीमारी से ग्रसित थी. लेकिन गरीबी के चलते इलाज नहीं हो पा रहा था. आयुष्मान भारत का कार्ड होने से महिला को निशुल्क इलाज दिया गया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement