scorecardresearch
 

MP: बुर्के में ससुर की जासूसी करने पहुंचा दामाद, पकड़े जाने पर जमकर हुई धुनाई

Bhopal News: फरियादी राजेश सिंह ने शिकायत दी है कि एक शख्स बुर्का पहनकर उसके पास पहुंचा था और महिला की आवाज़ में उससे बात कर रहा था. लेकिन उसकी बातों से उन्हें शक हुआ और जब उन्होंने बुर्के के नीचे जूते देखे और बुर्का हटाया तो वह उनका दामाद निकला. 

Advertisement
X
बुर्का में पकड़ा गया दामाद.
बुर्का में पकड़ा गया दामाद.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दामाद जब बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करने ससुराल पहुंचा तो पकड़े जाने पर उसकी जमकर धुनाई हुई.

मामला भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके के अमराई परिसर का है. बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने aajtak को बताया कि फरियादी राजेश सिंह ने शिकायत दी है कि एक शख्स बुर्का पहनकर उसके पास पहुंचा था और महिला की आवाज़ में उससे बात कर रहा था. लेकिन उसकी बातों से उन्हें शक हुआ और जब उन्होंने बुर्के के नीचे जूते देखे और बुर्का हटाया तो वह उनका दामाद निकला. 

इसके बाद दामाद और उसके साथ मौजूद दो दोस्तों की जमकर पिटाई की गई. राजेश सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि अज्ञात लोग उनके घर में मारपीट कर लूटपाट की नीयत से घुसे थे और सभी ने बुर्का पहना हुआ था. एक युवक विशाल उनका दामाद है.

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. लेकिन जिनकी पिटाई हो रही है, उनकी तरफ से किसी भी तरह की शिकायत फ़िलहाल पुलिस में नहीं की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement