scorecardresearch
 

MP: मानसून की पहली बारिश से तरबतर हुआ श्योपुर, खिरखिरी नदी में उफान, कराहल ब्लॉक का 7 गांवों से कटा संपर्क

मानसून की भले ही अभी रिमझिम शुरुआत हो, लेकिन पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा वनांचल में स्थित आदिवासी विकासखंड कराहल हुआ है. यही नहीं कराहल क्षेत्र में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से खिरखिरी नदी में उफान आ गया है.

Advertisement
X
बारिश से उफनी नदी.
बारिश से उफनी नदी.

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में समय से पहले आए मानसून की भले ही अभी रिमझिम शुरुआत हो, लेकिन पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा वनांचल में स्थित आदिवासी विकासखंड कराहल हुआ है. यही नहीं कराहल क्षेत्र में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से खिरखिरी नदी में उफान आ गया है.

आसपास के गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. कुछ ग्रामीण मजबूरी में उफनती नदी को पार कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है. आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं.

नदी का पानी पुलिया पर आने से करियादेह, भैसरवन, चक्ररामपुरा, दांती, खेरी, कूड और पदोदा गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है. स्थिति यह है कि लोग जरूरी कामों के लिए गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. 

स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. बारिश जारी होने से आवागमन पूरी तरह बंद है. इससे साढ़े तीन हजार लोग फंस गए हैं. उधर, सेसईपुरा क्षेत्र की कूनो नदी का स्तर बढ़ा है.

कराहल तहसील के तहसीलदार केके शर्मा ने फोन कॉल पर बताया कि वे स्थिति का जायजा लेंगे. जनपद सीईओ को भी सूचित कर दिया गया है.

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है. जिन स्थानों का संपर्क कट गया है वहां प्रशासनिक टीम भेजी जा रही है. आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement