scorecardresearch
 

RSS प्रमुख भागवत पहुंचे ग्वालियर: 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, देशभर के 554 प्रचारक लेंगे भाग  

RSS के अखिल भारतीय वर्ग में संघ प्रमुख भागवत के अलावा, आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले और नागपुर मुख्यालय वाले भगवा संगठन के अन्य शीर्ष पदाधिकारी भी भाग लेंगे.

Advertisement
X
RSS प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)
RSS प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले संगठन के प्रचारकों (पूर्णकालिक स्वयंसेवकों) के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे. 

संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि भागवत दोपहर में ग्वालियर पहुंचे और प्रशिक्षण शिविर के दौरान केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में ठहरे हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में पूरे भारत से 554 संघ प्रचारक भाग लेंगे. 

इससे पहले एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि शिविर, 'अखिल भारतीय वर्ग' 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 31 संबद्ध संगठनों के लिए काम करने वाले प्रचारक भाग लेंगे.

संघ प्रमुख भागवत के अलावा, आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले और नागपुर मुख्यालय वाले भगवा संगठन के अन्य शीर्ष पदाधिकारी भी शिविर में भाग लेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा शामिल होगी. उन्होंने कहा कि यह 'अखिल भारतीय वर्ग' चार से पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement