scorecardresearch
 

MP: जानलेवा बना Reel बनाने का जुनून, Video बनाते वक्त बाइक फिसलने से हुई मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां रील बनाने के दौरान एक युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतक का दोस्त तन्मय घायल हो गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहता था और रील बनाने का शौकीन था.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने का चलन चल पड़ा है. ऐसे में लोग रील बनाने के लिए कई जोखिम भरे कदम भी उठा रहे हैं. और यही जुनून मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शख्स के लिए जानलेवा बन गया. सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए शख्स की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 
 
घटना शनिवार तड़के 4 बजे की है, जब भोपाल की लिंक रोड पर एक बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर बैठे राज वर्मा का सिर डिवाइडर से टकरा गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से पहले राज वर्मा और उनके दोस्तों ने भोपाल के अटल पथ पर बाइक चलाते हुए रील बनाई थी. घटना से कुछ ही देर पहले राज वर्मा ने रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी. 

ये भी पढ़ें- बीवी के चरित्र पर शक, दूसरे युवक संग रील और 14 टुकड़े में लाश... एक हैवान पति की खौफनाक करतूत

मामले में पुलिस ने कही ये बात

इस हादसे में राज का दोस्त तन्मय घायल हो गया है. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहता था और रील बनाने का शौकीन था.

'रील्स के चक्कर में नदी में डूबने से मौत'

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के जबलपुर में रील बनाने के दौरान एक युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने भी बताया था कि मृतक अपने दोस्त से उसका वीडियो बनाने के लिए कहकर पुल से नदी में छलांग लगा दी. शख्स तैरकर किनारे तक पहुंचने कोशिश की, लेकिन वह डूबने लगा. इसके बाद उसके दोस्त ने शोर मचाया. दूसरे लड़के के शोर को सुनकर वह मौजूद गोताखोरों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक गोताखोरों ने उसने बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement