मध्य प्रदेश के खरगोन में सोशल मीडिया पर भगवान राम को लेकर एक मुस्लिम युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. इससे ग्रामीणों में रोष भड़का गया. अप्रिय स्थिति निर्मित होने से पहले पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.
जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर ऊन थाना इलाके के केली गांव का यह मामला है. 28 साल के फैजान पिता निजाम ने एक हिन्दू युवती से इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जैसे ही केली और आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली, हिंदू संगठनों में रोष गहरा गया और गुस्साए लोग ऊन थाने पर पहुंच गए.
ग्रामीणों ने थाना इचार्ज लक्ष्मण सिंह लोवंशी से शिकायत की. मामले की सूचना मिलने पर तत्काल एसपी धर्मवीर सिंह है थाना इंचार्ज को आरोपी युवक को पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले फैजान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
ऊन थाने पर वाहन से उतरकर आरोपी युवक को ले जाते समय लोगों ने पुलिस वाहन को घेर लिया. लेकिन पुलिस के समझाया तो ग्रामीण हट गए. पुलिस ने आरोपी फैजान के खिलाफ धारा 295 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लोवंशी ने बताया, फैजान पिता निजाम ने 2 जनवरी रात 10 बजे सोशल मीडिया के इस्ट्राग्राम पर भगवान श्री राम के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिससे हिन्दू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. शिकायत सरपंच प्रतिनिधि अश्विन ठाकुर की तरफ से थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर धारा 295 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.