scorecardresearch
 

नए साल में MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव की नई पहल, CM हाउस में शुरू होगा 'जनता दरबार'; ये रहेगा टाइम-टेबल

MP News: मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह और उमा भारती भी जनता दरबार लगा चुके हैं. वर्तमान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नियमित रूप से जनता दरबार लगाते हैं.

Advertisement
X
भोपाल के एक रैन बसेरा पहुंचे CM यादव. (फाइल फोटो)
भोपाल के एक रैन बसेरा पहुंचे CM यादव. (फाइल फोटो)

नए साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नई पहल शुरू करने जा रहे हैं. अब इस साल से राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में 'जनता दरबार' लगेगा. इसके लिए सीएम सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी को सीएम का पहला जनता दरबार लग सकता है. सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक का समय जनता दरबार के लिए आरक्षित रहेगा. जनता की समस्याओं का जनता के बीच जाकर निराकरण करने की कोशिश होगी. 

बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह और उमा भारती भी जनता दरबार लगा चुके हैं. वर्तमान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नियमित रूप से जनता दरबार लगाते हैं.

मध्यप्रदेश में मौजूदा समय में साप्ताहिक जनसुनवाई होती है, जहां जिला स्तर पर सभी जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान प्रत्येक मंगलवार को जनता की समस्याओं को सुनते हैं.

इसके अलावा, सीधे जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए सीएम हेल्पलाइन पोर्टल भी है. इस पर लोग अपनी शिकायतें और समस्याएं दर्ज करवाते हैं और उसके निराकरण के बाद पोर्टल पर ही शिकायत बंद भी करवा सकते हैं. हालांकि, सीएम हेल्पलाइन को लेकर बीच-बीच में शिकायतें आती रहती हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अब खुद जनता से मिलकर यह देखना चाहते हैं कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं या नहीं?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement