scorecardresearch
 

कौन हैं IAS मोहित बुंदस, जो 21 की उम्र में बन गए थे IPS, अब पत्नी से विवादों के कारण आए चर्चा में

Bhopal News: मध्य प्रदेश में IAS मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी शोभना मीणा ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज करवाया है. इस मामले में मोहित बुंदस सहित उनकी मां और दो बहनों को भी आरोपी बनाया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
IPS रहने के बाद IAS बने मोहित बुंदस. (फाइल फोटो)
IPS रहने के बाद IAS बने मोहित बुंदस. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड कैडर में IPS रह चुके मोहित बुंदस
  • 2011 में IAS बनने के बाद मिला था MP कैडर

मध्य प्रदेश कैडर के IAS अफसर मोहित बुंदस सुर्खियों में हैं. IRS पत्नी शोभना मीणा ने उन पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज करवाया है. इस मामले में आईएएस अफसर के साथ उनकी मां और दो बहनों को भी आरोपी बनाया गया है.  

राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले मोहित बुंदस महज 21 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास IPS अफसर बन गए थे. वह साल 2011 तक झारखंड कैडर में आईपीएस रहे. इसके बाद मां की इच्छा पूरी के लिए मोहित फिर से यूपीएससी परीक्षा में बैठे और  2011 में आईएएस के लिए चयनित हुए. फिर उन्हें मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया गया. 

बचपन में पिता का साया उठा, बड़ा भाई भी खोया

महज 10 साल की उम्र में मोहित ने अपने पिता को खो दिया था. उनके बड़े भाई की भी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इसके बाद मां पुष्पा ने छोटे बेटे मोहित और दो बेटियों सविता-सुनीता को बड़े संघर्षों में पाल-पोसकर पढ़ाया लिखाया. मोहित ने भी मां के संघर्षों की कद्र की और महज 21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर डाली. साल 2016 उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ और झारखंड कैडर आवंटित हुआ. 18 दिसंबर 2006 से 24 अगस्त 2011 तक तक वह आईपीएस रहे. 

Advertisement
मां पुष्पा और पत्नी शोभना के साथ मोहित बुंदस.

मां की इच्छा पूरी करने के लिए बने IAS 

घर के मुखिया के निधन के बाद मां ने ही पिता का फर्ज निभाया और बेटे मोहित समेत दो बेटियों की परवरिश की. उनका सपना था कि बेटा पढ़-लिखकर कलेक्टर बने. आईपीएस जिले का कलेक्टर नहीं बन सकता, इसलिए मोहित बुंदस फिर से 2011 में यूपीएससी परीक्षा में बैठे और सफलता हासिल की. इस बार उनका चयन आईएएस के लिए हुआ और मध्य प्रदेश कैडर मिला. 
 
छतरपुर जिले के कलेक्टर रहे 

IAS मोहित बुंदस अपनी 12 साल की सर्विस में मध्य प्रदेश के छतरपुर सहित दूसरे जिलों के कलेक्टर रहे. उन्होंने राजधानी भोपाल में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) के रूप में भी काम किया है. वर्तमान में वह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी हैं.  

2012 में हुई थी शोभना मीणा से शादी

आईएएस मोहित बुंदस की साल 2012 में राजस्थान की ही शोभना मीणा से शादी हुई थी. विवाह बंधन में बंधने के बाद शोभना का ने भी यूपीएससी परीक्षा दी और आईआरएस के लिए उनका चयन हुआ. आईआरएस शोभना मीणा भी भोपाल में इनकम टैक्स विभाग की डिप्टी कमिश्नर हैं. हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक रूप से आईएएस मोहित की पत्नी का नाम उजागर नहीं किया है.

Advertisement

जयपुर में शुरू हुआ विवाद

शोभना ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं. उनका साढ़े 8 साल का एक बेटा भी है. शिकायत में बताया कि इसी साल बीते फरवरी माह में उनका परिवार जयपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में गया हुआ था. जहां ननद सविता और सुनीता बुंदस ने रिश्तेदारों के सामने उनके साथ बदतमीजी की. पति मोहित ने भी इस विवाद में अपनी बहनों का साथ दिया. इसके चलते पीड़ित महिला अफसर दो माह से भोपाल में पिता से अलग रह रही थीं. 

दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप

आरोप है कि घरेलू विवाद के बीच आईएएस मोहित बुंदस ने बुधवार को ही पत्नी के दफ्तर में जाकर उनसे गाली गलौच और मारपीट भी की. भोपाल की महिला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498 A  324 और  506/34 तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में मोहित बुंदस समेत उनकी मां और बहनों को भी आरोपी बनाया गया है.   

 

Advertisement
Advertisement