प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने एमपी के रास्ते लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रवेश कर रही है. जिससे जाम की स्थिति बन गई है. चाकघाट, डभौरा, हनुमना और चित्रकूट बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल और आला अफसरों को तैनात किया गया है.
एमपी की सीमा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रवेश कर प्रयागराज की ओर जा रहे हैं. प्रयागराज में ट्रैफिक अत्यधिक होने की वजह से विभिन्न मुख्य मार्गो में प्रतिबंध लगाकर भीड़ को डाइवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में एमपी के चाकघाट बॉर्डर में भी ऐसा दृश्य देखने को मिला. जहां भीड़ को काबू करने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र से लगभग 50 किलोमीटर दूर बॉर्डर में चार पहिया वाहन सहित अन्य वाहनों के प्रवेश रोक लगा दी गई है. देखते ही देखते चाकघाट हाईवे पर हजारों की संख्या में वाहन सड़कों पर खड़े हो गए. यहां से श्रद्धालुओं को पैदल और यूपी रोडवेज की बस से जाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
बॉर्डर पर श्रद्धालु कई-कई घंटे तक बसों का इंतजार करते रहे
देखा गया कि बॉर्डर पर श्रद्धालु कई-कई घंटे तक बसों का इंतजार करते रहे. बॉर्डर पर रैन बसेरा सहित अन्य रुकने के इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि रीवा और सतना की सीमा से 25 प्रतिशत श्रद्धालु सड़क मार्ग से प्रयागराज प्रवेश कर रहे हैं. इससे सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई है. डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके इंतजाम किए जा रहे हैं.