scorecardresearch
 

हौसला हो तो ऐसा...जब ठिठके जवानों के कदम तब 70 साल का वृद्ध कुएं में उतरा, गाय को निकाल लाया जिंदा; इनाम तक नहीं लिया

MP News: गाय के रेस्क्यू के लिए गहरे कुएं में अंदर जाने के लिए तमाम लोगों से कहा, लेकिन कोई भी तैयार नहीं हुआ था. सभी लोग कुएं में अंदर जाने से मना करते रहे तब बुजुर्ग दीवान सिंह ने हिम्मत दिखाई. इसके बाद मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बुजुर्ग को नगद इनाम भी देना चाहा, लेकिन बुजुर्ग ने वह नगद इनाम नहीं लिया. 

Advertisement
X
गाय के रेस्क्यू की तस्वीरें.
गाय के रेस्क्यू की तस्वीरें.

MP News: मुरैना जिले में 70 साल के एक बुजुर्ग ने 100 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय का रेस्क्यू कर अदम्य साहस का न केवल साहस का परिचय दिया, बल्कि गाय को सुरक्षित निकालकर यह साबित भी कर दिया कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. अब साहसी बुजुर्ग इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. खास बात यह कि जब पुलिस ने नगद इनाम देना चाहा तो बुजुर्ग ने इनाम लेने से साफ इनकार कर दिया. 

जिले के सराय छोला थाना इलाके का यह मामला है. मंगलवार को धुआंराम का पुरा गांव के एक गहरे कुएं में गाय गिर गई थी. गाय गिरने के बाद इलाके में भीड़ तो बहुत जुट गई लेकिन उस गाय का रेस्क्यू करने और गहरे कुएं में अंदर जाने के लिए कोई भी ग्रामीण तैयार नहीं हुआ. ऐसे में गांव के ही बुजुर्ग दीवान सिंह कंषाना ने हिम्मत दिखाई और आगे आकर खुद कुएं में जाने की इच्छा ज़ाहिर की. 

गाय को बाहर सुरक्षित निकलवाया

दीवान सिंह रस्सी के सहारे गहरे कुएं में उतरे और फिर उन्होंने कुएं में गिरी गाय को मोटे रस्सों से बांधा. फिर ऊपर घाट पर मौजूद लोगों की मदद से रेस्क्यू कर गाय को बाहर सुरक्षित निकलवाया. इसके बाद ख़ुद बुजुर्ग दीवान सिंह रस्सी की मदद से बाहर आए. देखें Video:-

Advertisement

बुजुर्ग की हिम्मत और सराहनीय कार्य की सब लोग तारीफ़ कर रहे हैं. साथ ही भीड़ में मौजूद सभी युवाओं  के सामने यह साबित भी किया कि उम्र किसी की मोहताज नहीं होती, बस हौसले बुलंद होने चाहिए. देखें Video:-

बुजुर्ग ने इनाम भी नहीं लिया 

गाय कुएं में गिरने की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. जानवर के रेस्क्यू के लिए कुएं में अंदर जाने के लिए तमाम लोगों से कहा, लेकिन कोई भी तैयार नहीं हुआ था.

सभी लोग कुएं में अंदर जाने से मना करते रहे तब बुजुर्ग दीवान सिंह ने हिम्मत दिखाई और गाय का रेस्क्यू हो सका. इसके बाद मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बुजुर्ग को नगद इनाम भी देना चाहा, लेकिन बुजुर्ग ने वह नगद इनाम नहीं लिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement