MP News: राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह ने प्रचार के दौरान RSS पर निशाना साधा. कहा कि भारत में मुसलमान कभी बहुसंख्यक नहीं हो सकते, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) केवल झूठा प्रचार करती है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि RSS लोगों को भ्रमित करने का काम करती है. RSS का काम है हिन्दू और मुसलमानों में फूट डालना. हिंदुओं के पास जाकर RSS के प्रचारक कहते हैं कि मुसलमान 4-4 शादी करते हैं और दर्जनों बच्चे पैदा करते हैं. इस सभा में जितने भी मुसलमान हैं वो खड़े हो जाएं. फिर कहा कि जिसके पास एक से ज्यादा पत्नी हैं वो खड़े रहें ...तभी सारे मुस्लिम बैठ गए.
दिग्विजय सिंह ने दोबारा सवाल करते हुए कहा, इस सभा में कितने हिन्दू हैं? जिनकी दो पत्नियां हैं. तभी एक दिव्यांग खड़ा हो गया. दिग्विजय सिंह ने आगे आकर दिव्यांग से हाथ मिलाया.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे हिन्दू हैं और उन्होंने भी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरी शादी की है और उनके भी पांच बच्चे हैं. जयवर्द्धन सिंह से बड़ी बहनें भी हैं. ये सुनते ही सभा में बैठे जयवर्द्धन हंसने लगे.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि मूलरूप से अज्ञानता और गरीबी पर निर्भर है. जैसे जैसे लोग समझदार होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कम बच्चे पैदा कर रहे हैं. महंगाई के दौर में बड़ा परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
दरअसल, दिग्विजय सिंह हिन्दू और मुस्लिमों के बीच का फर्क समझा रहे थे और RSS की मानसिकता को कठघरे में खड़ा कर रहे थे.
राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए बयान दिया. कहा कि जिस तरह हिटलर ने यहूदियों को देशद्रोही बताकर हत्या करवाई थी, उसी तरह तानाशाह एक समूह को देशद्रोही साबित करना चाहते हैं.
दिग्विजय सिंह ने माना कि पैसा, सरकार, अधिकारी के बलबूते बीजेपी मजबूत हो गई है. मोदी जी दिन भर झूठा प्रचार करते हैं. अपने विरोधियों को देशद्रोही हिन्दू विरोधी बताते हैं. बीजेपी वाले मोदी को भगवान बनाने में जुटे हुए हैं. मोदी जैसा झूठ बोलने वाला नेता नहीं देखा. एक सपना पूरा हो नहीं पाता दूसरा सपना तैयार रहता है. वे नहीं चाहते कि कोई सपनों की दुनिया से बाहर निकले. क्या कभी सपने भी पूरे होते हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें पार्टी ने टिकट दिया है इसलिए वे 31 साल बाद जनता की शरण में दोबारा आए हैं.
बता दें कि राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में 7 मई को वोटिंग होनी है. बीजेपी की ओर से रोडमल नागर उम्मीदवार बनाए गए हैं तो कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य की 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होनी है, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी.
तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल की सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण (7 मई) में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. वहीं] चौथे चरण (13 मई) में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.