मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 90 साल के किसान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद खेत की जुताई करता नजर आ रहा है. यह मामला केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले का है.
जानकारी के अनुसार, यह किसान अमर सिंह तज अमरोद गांव का निवासी है और उसके पास तीन एकड़ जमीन है. लेकिन न तो उसके पास ट्रैक्टर है और न ही बैल. मजबूरी में किसान ने खुद ही खेत में जुताई शुरू कर दी.
बुजुर्ग किसान ने खेत में चलाया हल
किसान की यह मेहनत कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान समृद्धि के झूठे नारों की यह असलियत है.
मामले को लेकर जब सीहोर कलेक्टर बाला गुरु से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें जानकारी मिली है. वो इसकी वास्तविकता दिखवाएंगे और मामले को देखेंगे.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
किसान की हालत और मेहनत की यह तस्वीर एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी और किसानों की मजबूरी को उजागर कर रही है.