scorecardresearch
 

Happy janmashtami 2019: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में हर कोई कृष्णभक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है. माखन के लिए पूरे गोकुल को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी इस साल 23 और 24 अगस्त को मनाई जाएगी. तो देर किस बात की? आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास अंदाज में जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजिए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में हर कोई कृष्णभक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है. माखन के लिए पूरे गोकुल को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी इस साल 23 और 24 अगस्त को मनाई जाएगी. तो देर किस बात की.

भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद (भादों) कृष्ण अष्टमी को होने की वजह से इसे कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है. कन्हैया के भक्तों ने तो सोशल मीडिया पर जन्माष्टमी से जुड़े शुभकामना संदेश भी एक दूसरे को भेजना शुरू कर दिए हैं. तो देर किस बात की? आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास अंदाज में जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजिए.

1-माखन चोर नंद किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्ण, हरे मुरारी,

पूजा करे इनकी दुनिया सारी,

आओ राधे-राधे हम सब गाएं,

Advertisement

मिलकर सब हम जश्न मनाएं,

कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

2-गोकुल में जो करे निवास

गोपियों संग जो रचाए रास

देवकी यशोदा जिनकी मइया

ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

3-गोपाल सहारा तेरा है,

नंदलाल सहारा तेरा है,

तू मेरा है मैं तेरा हूँ,

मेरा और सहारा कोई नहीं,

तू माखन चुराने वाला है,

तू चित को चुराने वाला है,

तू गाय चराने वाला है,

तू बंसी बजाने वाला है,

ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

4-यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,

हम भूलनहार , वो पालनहार

हरे कृष्णा!

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

5-श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,

आप खुशियों के दीप जलाये,

परेशानी आपसे आंखे चुराए,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें

हैप्पी जन्माष्टमी

6-राधे जी का प्रेम,

मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद,

गोपियों को रास,

इन्हीं से मिलकर बनता है,

जनमाष्टमी का दिन खास।

7-माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

हैप्पी जन्माष्टमी

8-कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,

कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,

मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्योहार।

9-चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,

दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।

Advertisement

जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी की बधाई!

10-बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,

आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।

झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।

कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!

11-गोकुल में जो करे निवास,

गोपियों संग जो रचाये रास,

देवकी यशोदा जिनकी मइया,

ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया

कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनायें!

Advertisement
Advertisement