टीबी के लक्षण-
- आपको अगर 2 हफ्ते से ज्यादा लगातार खांसी आए तो कभी भी नजरअंदाज न करें.
- इसके अलावा खांसी के साथ बलगम आता है, तो ये भी टीबी का लक्षण हो सकता है.
- टीबी के मरीज को कभी-कभार खांसी में खून भी आता है.
- इसके अलावा भूख कम लगना, लगातार वजन कम होना, शाम या रात के वक्त बुखार आना, सर्दी में भी पसीना आना, सांस उखड़ना या सांस लेते हुए सीने में दर्द होना आदि टीबी की बीमारी के लक्षण हैं. आपको अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.