क्यों होते हैं शिशु में जन्मजात हृदय रोग-
-प्रेग्नेंसी के दौरान एल्कोहल या ड्रग्स का सेवन करने से
-गर्भवती महिला को पहली तिमाही में कोई वायरल इंफेक्शन होने के कारण भी शिशु में हद्य रोग की संभावना बढ़ जाती है.
-डायबिटीज या सामान्य स्थिति में ब्लड में शुगर लेवल बढ़ जाने से
-प्रेग्नेंसी के दौरान मां के कुछ खास दवाओं का सेवन करने से भी उसका शिशु हद्य रोग का शिकार बन सकता है.