scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे

बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 1/9
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में है. इस आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए हैं. जवानों की शहादत पर पूरे देश को एक ओर जहां गर्व है, वहीं दूसरी ओर इस खौफनाक मंजर को देख सभी की आखें नम भी हैं.

(Photo: US Consulate Mumbai Twitter)
बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 2/9
देशभर के लोग अलग-अलग तरीकों से इस हमले की निंदा कर रहे हैं. इंसाफ की मांग कर कुछ लोग सोशल मीडिया अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 3/9
शहीदों के परिवार की मदद करने कई बड़ी हस्तियां सामने आ रही हैं. इसी बीच भोपाल की रहने वाली 11 वर्षीय मुस्कान अहिरवार ने शहीदों के परिवार की मदद के लिए अपने नन्हें हाथ आगे बढ़ाएं हैं.
Advertisement
बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 4/9
मुस्कान का जन्मदिन 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के ठीक अगले दिन यानी 15 फरवरी को था. मुस्कान ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए अपने पिग्गी बैंक में 680 रुपये जमा किए थे.
बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 5/9
लेकिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद मुस्कान ने अपना जन्मदिन मनाने का इरादा बदल दिया. साथ ही जन्मदिन के लिए जमा की गई राशि को मुस्कान ने शहीदों के परिवार की मदद के लिए शुक्रवार के दिन जिला सैनिक कल्याण फंड में जमा करा दी.
बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 6/9
शहीदों के परिवार की मदद के लिए एक मासूम बच्ची को आगे आते देखकर मुस्कान के पड़ोस में रहने वाले लोग भी मदद के लिए आगे आए और सबने मिलकर कुल 1100 रुपये जिला सैनिक कल्याण फंड में जमा कराए.  
बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 7/9
मुस्कान पिछले कुछ वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए अपने घर से एक बाल पुस्तकालय यानी लाइब्रेरी चला रही हैं.
बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 8/9
छोटी बच्ची छठी क्लास में पढ़ती है. मुस्कान की लाइब्रेरी में लगभग 119 किताबें हैं. झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 20 से 25 बच्चे रोजाना मुस्कान की लाइब्रेरी में पढ़ने आते हैं.
बच्ची ने नहीं मनाया बर्थडे, आर्मी फंड में दिए पार्टी के पैसे
  • 9/9
मुस्कान उम्र में भले छोटी हैं, लेकिन अपने देश के प्रति मुस्कान का प्रेम बहुत बड़ा है. इसका अंदाजा आप मीडिया को दिए मुस्कान के इंटरव्यू से लगा सकते हैं, जिसमें मुस्कान ने कहा, 'जिस समय बुजदिली से मेरे देश के जवानों का खून बहाया जा रहा है, ऐसे में मैं अपना जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट कर सकती हूं.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement