इससे पहले वह तिरंगे और त्रिभुजाकार डिजाइन वाले गमछे में नजर आए थे. असमी गमछे को गमुसा कहा जाता है जो पूरे देश में काफी ज्यादा लोकप्रिय है. इस गमछे का फैब्रिक काफी सॉफ्ट होता है. इससे न सिर्फ पसीना अच्छे से साफ होता है, बल्कि यह शरीर को तपन से भी बचाता है.