बाल्ड लुक-
वर्ल्ड कप जीतने के बाद साल 2011 में धोनी के इस नए लुक ने फैंस को हैरान कर दिया था. लंबे काले बालों को बदलकर धोनी ने बाल्ड लुक जो अपना लिया था. हालांकि धोनी की ही तरह उनके फैंस को उनका यह लुक भी काफी पसंद आया और उन्होंने माही के इस लुक की भी खूब तारीफ की थी.
(Photo-www.espncricinfo.com)