कंपनी के हेड ऑफ कॉमर्स डेनियल ग्रीनबर्ग ने बताया कि इस कॉन्सेप्ट के अभी तक सिर्फ कुछ ही दर्जन जूते तैयार किए गए थे. भविष्य में इस कॉन्सेप्ट पर ज्यादा काम करने की योजना फिलहाल नहीं है. कंपनी का यह नया प्रॉडक्ट की इसाई समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता है, क्योंकि इसके लीक इमेजिस में जूतों पर जीजस रखे दिखाए गए हैं.