घूमने के लिए बरसात का मौसम सबसे बेस्ट होता है. इस मौसम में प्रकृति के खूबसूरत नजारे, बारिश की बूंदें और हरियाली देखकर किसी का भी मन खुश हो जाता है. कुछ जगहें भी ऐसी होती हैं जहां घूमने का सबसे ज्यादा मजा मॉनसून में ही आता है. हम आपको ऐसे ही कुछ खास जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां घूमकर आप अपने मॉनसून को यादगार बना सकेंगे.
गोवा- गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि मॉनसून में गोवा घूमने का मजा ही अलग होता है. यहां बरसात के मौसम में स्पेंड किया हॉलिडे काफी यादगार होता है. गोवा अपने खूबसूरत बीच के लिए मशहूर है. अगर आप सी-फूड लवर हैं तो मॉनसून में घूमने के लिए गोवा से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.
दूर-दूर से लोग गोवा के बीच और यहां की नाइटलाइफ का लुत्फ उठाने आते हैं. गोवा में कलंगूट बीच, अंजुना बीच , फोर्ट अगुआडा, चर्च, दूधसागर वाटरफॉल, बोडगेश्वर मंदिर, सेंट जेवियर चर्च और ग्रांड आइलैंड पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं.
मुन्नार- मॉनसून में केरल की सुंदरता देखते ही बनती है और इसी के साथ इसके आसपास के इलाकों के नजारे भी दिल को खुश करने के लिए काफी होते हैं. चारों तरफ फैली हरियाली आंखों को सुकून देने के साथ मन को ताजगी से भी भर देती है.
महाबलेश्वर- भारत में सबसे ज्यादा बारिश होने वाले स्थानों में से महाराष्ट्र का महाबलेश्वर भी एक अहम स्थान है. यहां पर सालभर में 5,618 मिलीमीटर बारिश होती है. ये वेस्टर्न घाट के काफी करीब स्थित है. वैसे तो यहां पूरे साल ही बारिश होती है लेकिन मॉनसून के महीने में यहां भारी बारिश होती है.
महाबलेश्वर मुंबई से लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर है. मुंबई से यहां ड्राइव करके पहुंचने में कम से कम 5 घंटे का समय लगता है. खूबसूरत वादियों के अलावा यहां कई ऐतिहासिक मंदिर भी हैं. इसके अलावा यहां वेन्ना लैक है जो टूरिस्ट को अपनी और सबसे ज्यादा आकर्षित करती है.
अंबोली- महाराष्ट्र में स्थित अंबोली एक हिल स्टेशन है. बरसात के मौसम में यहां भारी मात्रा में टूरिस्ट आते हैं. सालभर में यहां 7,500 मिलीमीटर बारिश होती है. इस जगह असामान्य प्रकार के पशु पाए जाते हैं. अंबोली को 'क्वीन ऑफ महाराष्ट्र' भी कहा जाता है. ये सी लेवल से लगभग 690 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
जीरो वैली- वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल इस टॉउन को अरुणाचल प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से एक माना जाता है. इसके खूबसूरत नजारों को देखने के लिए मॉनसून से अच्छा टाइम और कोई नहीं हो सकता है.
खज्जियार- हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार को भारत का छोटा स्विटजरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है
मालशेज घाट- मालशेज घाट महाराष्ट्र के पुणे जिले के पश्चिमी घाटों की श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्ध घाट है. यह स्थान अपनी अनगिनत झीलों, चट्टानी पर्वतों के लिए जाना जाता है. बरसात में घूमने के लिए ये बेस्ट जगहों में से एक है.
चेरापूंजी- यह दुनिया की दूसरी सबसे नम जगह है. बरसात के मौसम में यहां कि खूबसूरती को लफ्जों मे बयां नहीं किया जा सकता हैं. मॉनसून में घूमने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है. चेरापूंजी शिलोंग से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर है. चेरापूंजी का मतलब 'लैंड ऑफ ऑरेंज' होता है. इसे सोहरा भी कहा जाता है. चेरापूंजी करीबन 1484 की ऊंचाई पर स्थित है. चेरापूंजी में रात में अक्सर बारिश होती है. बारिश के अलावा ये जगह अपने पुलों के लिए भी काफी मशहूर है.
कोडाइकनाल- तमिलनाडु के दिंडीगुल की खूबसूरत पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाल यहां का एक मनमोहक पर्वतीय स्थल है. चारों तरफ फैली हरियाली और सुंदर नजारे मॉनसून में और सुहावने हो जाते हैं. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
कुनूर- अगर आप मॉनसून में घूमने के लिए खूबसूरत जगह के साथ शांति की जगह भी ढूंढ रहे हैं तो कुनूर को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. यहां का कैथरीन फॉल्स पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.
गंगटोक- सिक्किम की राजधानी गंगटोक में सालभर में 3,737 मिलीमीटर बारिश होती है. गंगटोक में कई शानदार बिल्डिंग बन चुकी हैं जिस वजह से ये शहर अब पहले के मुकाबले काफी मॉडर्न हो गया है. Rumtek and Tsomgo Lake और Khangchendzonga national park टूरिस्ट के लिए बेहतरीन जगह हैं. गंगटोक घूमने के लिए बरसात का मौसम सबसे सही समय होता है.