मलेरिया में क्या न खांए-
- ठंडा पानी बिल्कुल न पियें और ना ही ठंडे पानी से नहाएं.
- रोगी को आम, अनार, लीची, अनन्नास, संतरा जैसे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे फायदा नहीं नुकसान होगा.
- बुखार से पीड़ित व्यक्ति एसी में ज्यादा न रहें.
- दही, शिकंजी, गाजर, मूली जैसी ठंड़ी चीजों का सेवन करने से बचें.
- मिर्च-मसाले व अम्ल रस से बने खाद्य पदार्थों का सेवन न करें.