किसी पर थूकने का मतलब होता है कि हम उस व्यक्ति से बेहद नफरत करते हैं. लेकिन दुनिया की एक जगह ऐसी भी है जहां किसी पर थूकने का मतलब उसे सम्मान देना माना जाता है.
केन्या और उत्तरी तंजानिया के इलाकों में रहने वाले मासाई समुदाय के लोग सम्मान देने के लिए एक दूसरे पर थूकते हैं.
मासाई समुदाय के लोग हाथ मिलाने से पहले एक दूसरे के हाथों पर थूकते हैं.
इस तरह एक दूसरे के हाथ पर थूकने को बेहद सम्मानजनक माना जाता है.
इस तरह थूकने को माना जाता है कि आप दूसरे व्यक्ति की बेहतर जिंदगी के लिए दुआएं मांग रहे हैं.
नवजात शिशु की हथेली पर भी घर वाले और शुभचिंतक थूकते हैं ताकि उसका भाग्य चमके और उम्र लम्बी हो.