scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन

करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 1/12

शादी के बाद करवा चौथ का दिन सुहागनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस दिन हर सुहागन दुल्हन की तरह सजने संवरने के साथ अपने हाथों को मेहंदी से भी सजाती हैं.

करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 2/12
वैसे तो मेहंदी लगाने के लिए किसी त्यौहार या उत्सव की जरुरत नहीं होती. लेकिन करवा चौथ की मेहंदी सुहागनों के लिए उनका सौभाग्य मानी जाती है.
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 3/12
भारतीए समाज में ऐसी मान्यता है कि जितनी महिलाओं के हाथों की मेहंदी का रंग गहरा रचता है, उसे उतना ज्यादा ही अपने पति का प्यार मिलता है. करवा चौथ पर मेहंदी लगाना महिलाओं के लिए शगुन माना जाता है.
Advertisement
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 4/12
आजकल समय के साथ मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंडी हो गए हैं. ये हैं मेहंदी के ट्रेंडी डिजाइन
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 5/12
अरेबियन मेहंदी: अरेबियन मेहंदी के डिजाइन बहुत ज्यादा पॉपुलर है. अगर आपका यह पहला करवा चौथ है और आपको भरे हाथों के डिजाइन लगाने हैं तो आप यह अरेबियन मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. इन डिजाइन को लगवा कर आप नई नवेली दुल्हन जैसा महसूस करेंगी.
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 6/12
स्टोन मेहंदी: करवा चौथ पर मेहंदी तो सभी महिलाएं लगाती हैं, लेकिन शायद ही अब तक किसी ने स्टोन मेहंदी ट्राई की होगी. स्टोन मेहंदी आजकल काफी ट्रेंड में है, साथ ही यह बेहद खूबसूरत भी लगती है. मेहंदी पर लगे स्टोन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इस कारण यह महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही है.
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 7/12
ज्वेलरी डिजाइन: भाग दौड़ भरी जिंदगी में आजकल युवाओं के पास मेहंदी लगाने का ज्यादा समय नहीं होता. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप यह ज्वेलरी डिजाइन लगवा सकती हैं. यह डिजाइन बहुत कम समय में लग जाते हैं साथ ही यह आजकल काफी ट्रेंडी भी हैं.
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 8/12
स्पार्कल मेहंदी: मेहंदी लगाने के बाद आप अपनी मेहंदी को स्पार्कल से इस तरह सजा सकती हैं. अरेबियन मेहंदी लगाकर उसमें स्पार्कल से शेड्स भी भर सकते हैं या मेहंदी लगवाने के बाद इससे हल्का टचअप भी दे सकती हैं. मार्केट में आपको स्पार्कल वाली मेहंदी कीप आसानी से मिल जाएगी.
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 9/12
फ्लोरल मेहंदी: अगर आपको फूलों से लगाव है, तो अब आपको गार्डन में जाकर फूलों को निहारने की जरुरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि इस करवा चौथ आप अपने हाथों पर ही मेहंदी से फ्लोरल डिजाइन बनवा सकतीं हैं. फ्लोरल डिजाइन मेहंदी बेहद ही खूबसूरत और दिलकश लगती हैं.
Advertisement
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 10/12
राजस्थानी मेहंदी: अगर आपका पहला करवा चौथ है और आपको भरे हाथ की मेहंदी लगाना पसंद नहीं तो आप इस तरह से मेहंदी लगवा सकती हैं. इस तरह पहले करवा चौथ के दौरान भरी मेहंदी भी लग जाएगी और डिजाइन ज्यादा भारी भी नहीं होंगे.
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 11/12
पाकिस्तानी मेहंदी: पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही हर महिला को लुभाते आएं हैं. ये डिजाइन बाकी डिजाइन से काफी अलग होते हैं. इसकी खास बात यह है कि आप अपनी पसंद के अनुसार इसको हल्का भारी बनवा सकते हो. दोनों ही रूप में यह डिजाइन बेहद खूबसबरत लगते हैं.
करवा चौथ पर बनाना हैं अपनी मेहंदी को खास, तो लगाएं यह डिजाइन
  • 12/12
शेडेड मेहंदी: शेडेडे मेहंदी डिजाइन अरेबियन मेहंदी की तरह ही होती हैं. लेकिन इसमें डिजाइन के अंदर शेड्स भरे जाते हैं, जिससे इस मेहंदी की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. साथ ही यह डिजाइन ज्यादा हेवी भी नहीं होते और खूबसूरत भी लगते हैं.
Advertisement
Advertisement