scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची

इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 1/16
यूं तो हम सभी का कोई न कोई क्रश होता है जिसको हम दिल ही दिल में पसंद करने लगते हैं. क्रश कोई सेलिब्रिटी या फिर आम शख्स भी हो सकता है. लेकिन क्या आप कभी अपने क्रश से मिलने के लिए कहीं भाग कर गए हैं?
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 2/16
हाल ही में पंजाब की रहने वाली एक महिला अपने क्रश सचिन अतुलकर से मिलने पंजाब से मध्य प्रदेश भाग गई. 34 वर्ष के सचिन अतुलकर एक IPS ऑफिसर हैं.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 3/16
सोशल मीडिया पर अतुलकर की फोटो देखने के बाद महिला अतुलकर की लुक और बॉडी से काफी आकर्षित हो गई थी. जिसके बाद वो सचिन से मिलने के लिए इतनी उत्साहित थी कि वो उनसे मिलने के पंजाब से उज्जैन भाग गई. सचिन उज्जैन में ही एसपी की पोस्ट पर भर्ती हैं.
Advertisement
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 4/16
हालांकि, अब पुलिस कर्मी महिला को वापस जाने की सलाह दे रहे हैं. महिला पुलिस स्टेशन की इन-चार्ज रेखा वर्मा ने बाताया, ' महिला अतुलकर से उनके ऑफिस जाकर मिलने की कोशिश कर रही थी. वो अतुलकर से मिलने के फैसले पर बहुत अटल थी.'
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 5/16
ये महिला साइकॉलोजी में मास्टर की पढ़ाई कर रही है. इस मामले के बाद महिला ने दावा किया है कि वो अपना रास्ता भूल गई थी. रास्ता भूलने के कारण वो उज्जैन पहुंच गई.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 6/16
हैरानी कि बात है कि ये सब दावा करने के बाद भी महिला अतुलकर से मिलने के लिए लगातार जिद कर रही थी. महिला की जिद थी कि वो अतुलकर से मिलने के बाद ही पंजाब वापस जाएगी.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 7/16
रेखा ने बताया, पुलिस के लोग उन्हें नागदा रेलवे स्टेशन से पंजाब की ट्रेन में बैठाने गए तो, महिला ट्रेन से कूदने की धमकी देने लगी थी.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 8/16
उन्होंने ये भी बताया कि हम उनके खाने की सभी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. जो वो मांग रही हैं उन्हें खाने के लिए वही चीजें दी जा रही हैं.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 9/16
इसके अलावा रेखा कहती हैं कि, दो दिन पहले उस महिला के माता-पिता भी यहां पहुंच चुके हैं और वो उन्हें समझाकर वापस लौटने के लिए मना रहे हैं.
Advertisement
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 10/16
अतुलकर से जब महिला से मिलने के बारे में उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी और काम से जुड़े मामलों पर वो किसी से भी मिलने को तैयार हैं. लेकिन निजी चीजों के लिए अपनी मर्जी के बिना वो किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 11/16
बता दें, अतुलकर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. जिसके लिए वह रोजाना 70 मिनट जिम में वर्कआउट करने में गुजारते हैं.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 12/16
सचिन जहां भी जाते हैं, वहां उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 13/16
सचिन के पिता फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में सर्विस दे चुके हैं और भाई नेवी में रहे हैं.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 14/16
सचिन नैशनल लेवल के क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके हैं. उन्होंने 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 15/16
सचिन कहते हैं, जब कुछ कठिन और चुनौतीपूर्ण हो तो वह मुझे स्वत: ही प्रेरित करने लगता है. मैंने अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, मैं अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ था.
Advertisement
इस IPS अफसर पर दिल हारी लड़की, पंजाब से भागकर मिलने पहुंची
  • 16/16
हाल ही में भोपाल में हुई IPS ऑफिशियल की मीट के दौरान उन्होंने फिटनेस में कई अवार्ड अपने नाम किए हैं.
Advertisement
Advertisement