scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट, वायरल

बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 1/14
आधुनिक जीवन में सोशल मीडिया जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. सोशल मीडिया पर किए हुए कई पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हो जाते हैं कि कोई भी व्यक्ति एक पोस्ट की वजह से रातो-रात स्टार बन जाता है.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 2/14
मेरीलैंड के एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए एक पोस्ट किया. पोस्ट करते ही ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 3/14
अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाले सीन और एश्लय शादीशुदा दंपती हैं. इनके दो बच्चे हैं. कुछ समय पहले सीन ने अपनी पत्नी के लिए फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखने का फैसला किया. इस पोस्ट के जरिए वो अपनी पत्नी से माफी मांगना चाहता था. इस शख्स ने ऐसा क्या किया था. जानें, आगे की स्लाइड में...
Advertisement
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 4/14
दरअसल, सीन की पत्नी एश्लय काफी भावुक स्वभाव की हैं. छोटी-छोटी चीजों पर रिएक्ट करने लगती हैं. अपनी पत्नी की ये आदत सीन को पसंद नहीं थी. बात-बात पर भावुक होना उसे पत्नी की कमजोरी लगती थी जिस कारण वह अक्सर अपनी पत्नी को टोका करता था.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 5/14
लेकिन अब सीन को यकीन हो गया था कि उसकी पत्नी कमजोर नहीं, बल्कि बहुत मजबूत हैं. अपनी पत्नी के बारे में गलत सोचने का एहसास होते ही सीन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने एश्लय से माफी मांगने का तय किया.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 6/14
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'कई बार मेने अपनी पत्नी को कमजोर कहा. उसको एक मैच्योर महिला बनने की सलाह दी. मैं अपनी पत्नी से कभी-कभी बहुत सख्ती से पेश आता था. मैं उससे कोई कनेक्शन महसूस नहीं करता था. मैंने अपनी पत्नी के प्यार को उसकी कमजोरी समझा.'
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 7/14
अपने पोस्ट में शख्स ने बताया कि अपने दोनों बच्चों के जन्म के समय एश्लय ने कितनी हिम्मत और साहस दिखाई थी.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 8/14
उन्होंने बताया कि कैसे दूसरे बच्चे के जन्म से पहले दिनभर काम करने के बाद भी एश्लय रातभर जागकर अपने बड़े बच्चे का ध्यान रखती थी.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 9/14
रोजाना 12 घंटे की शिफ्ट के बाद घर आकर थकान महसूस करने के बजाए एश्लय बच्चे के साथ जागती थी. घर के साथ बच्चों की देखभाल भी करती हैं.
Advertisement
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 10/14
अपने बारे में लिखते हुए सीन ने कहा, ' मैं इतना बेवकूफ कैसे हो सकता हूं, इन सब में मुझे कमजोरी कैसे दिख सकती है?
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 11/14
इसके अलावा सीन ने लिखा, मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे ऐसी पत्नी दी है.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 12/14
बता दें, सीन के इस फेसबुक पोस्ट पर अब तक 1,00,000 से ज्यादा लोगों के व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस पोस्ट को 70,000 से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 13/14
पोस्ट के बाद एश्लय ने लिखा, हम एक दूसरे से काफी अलग स्वभाव के हैं. कभी-कभी एक दूसरे को समझना थोड़ा मुश्किल होता है.
बात-बात पर इमोशनल होने वाली पत्नी के लिए डाली fb पोस्ट,  वायरल
  • 14/14
कई लोगों ने उस शख्स की ईमानदारी की भी काफी प्रशंसा की है जिनमें उसकी पत्नी भी एक है.
Advertisement
Advertisement