scorecardresearch
 

रोज शराब पीकर भी इस आदमी की 113 साल की लंबी उम्र, 71 नाती-पोते, बताए ये 5 सीक्रेट

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने वेनेजुएला के जुआन विसेंट पेरेज मोरास की दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष के रूप में पुष्टि की है. पेरेज का जन्म 27 मई 1909 में आज ही के दिन हुआ था. अभी उनकी उम्र 113 साल है.

Advertisement
X
photo credit: getty images
photo credit: getty images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेरेज मोरास की लॉन्ग लाइफ का सीक्रेट है ये चीज
  • जुआन विसेंट पेरेज मोरास के हैं 11 बच्चे

वेनेजुएला के जुआन विसेंट पेरेज मोरास का नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में पिछले हफ्ते दर्ज किया गया. जुआन विसेंट पेरेज मोरास अभी 113 साल के हैं. उनका जन्म 27 मई 1909 में हुआ था. 

आमतौर पर कहा जाता है कि लॉन्ग लाइफ के लिए एक हेल्दी डाइट काफी जरूरी होती है लेकिन पेरेज मोराज के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पेरेज 113 साल के होने के बावजूद भी एकदम स्वस्थ हैं और रोजाना शराब का एक स्ट्रॉन्ग पेग पीते हैं. पेरेज के 41 ग्रैंडचिल्डरन्स, 18 ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स और 12 ग्रेट-ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स हैं. 

वेनेजुएला के तचिरा राज्य में सैन जोस डी बोलिवार के एक क्लिनिक के डॉक्टर एनरिक गुज़मैन ने कहा, उम्र ज्यादा होने के कारण उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और सुनने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और किसी भी तरह की कोई दवाई का सेवन नहीं करते.

 क्या है पेरेज मोरास की लॉन्ग लाइफ का सीक्रेट

Advertisement

अपनी लंबी उम्र का राज शेयर करते हुए पेरेज ने एक बार बताया था कि लंबे जीवन के लिए उनका सीक्रेट है, "कड़ी मेहनत करना, छुट्टियों पर आराम करना, जल्दी सोना, हर दिन एक गिलास शराब पीना, भगवान से प्यार करना और हमेशा उसे अपने दिल में रखना."

पेरेज काफी धार्मिक भी हैं, वह रोजाना दिन में दो बार प्रार्थना करते हैं.  स्पेन के सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया के 18 जनवरी, 2022 को 112 वर्ष और 341 दिनों में निधन के बाद जुआन को दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब मिला है. 

कैसी है पेरेज की लाइफ 

पेरेज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम एडियोफिना डेल रोसारियो गार्सिया था. वह दोनों 60 साल तक साथ रहे. 1997 में पेरेज की पत्नी का निधन हो गया था. पेरेज और एडियोफिना के 11 बच्चे हैं जिसमें 6 बेटे और 5 बेटियां हैं.


 

 

Advertisement
Advertisement