Tava Naan: घर पर आसानी से ऐसे तैयार करें रेस्टोरेंट जैसी नान, ये रही रेसिपी
Home Made Naan: बाजार में तंदूर पर बनी हुई गर्मागर्म नान का स्वाद हर किसी को भाता है. सब्जी, दाल, अचार के साथ लोग इसे खूब चाव से खाते हैं. अगर इसके ऊपर बटर लगाकर खाया जाए तो स्वाद और बढ़ जाता है.
Tava Naan Recipe: अगर आप नान खाने के शौकीन हैं तो अब आपको रेस्टोरेंट जाने की जरूरत नहीं है. घर पर ही आप बड़ी आसानी से तवा या कुकर का प्रयोग करके नान बना सकते हैं. इसको बनाना बहुत आसान है. आइए जानते हैं घर पर तवा नान कैसे बनाई जाए.