बॉलीवुड से लेकर आम जनता के बीच इन दिनों कोरियन फैशन बहुत ज्यादा ट्रेंड में है. लोगों के बीच कोरियन स्टाइल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिनों पहले जहां रश्मिका मंदाना को कोरियन स्टाइल आउटफिट पहने देखा गया था, वहीं अब उनके बाद अब मृणाल ठाकुर ने भी इस ट्रेंड को खूबसूरती से अपनाया है. हाल ही में मृणाल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो एक प्यारे मोनोक्रोमैटिक आइवरी लुक में नजर आ रही हैं.
कोरियन लुक लगा परफेक्ट
सोशल मीडिया पर छाई इन तस्वीरों में मृणाल ने रिब्ड निट पोलो टॉप पहना है, जो उनकी बॉडी से परफेक्टली फिट हो रहा है. इस टॉप में एक्ट्रेस परफेक्टली अपनी फिगर फ्लॉन्ट कर पा रही हैं. इसका वी नेक और बटन डिटेल इसे गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट बनाता है. उन्होंने इसे फ्लोई प्लीटेड स्कर्ट के साथ पेयर किया है, जो देखने में बहुत एलिगेंट लग रही है और उन्हें काफी आरामदायक लुक भी दे रहा है.
लाइट मेकअप में खूबसूरत लगीं मृणाल:
अपने लुक को और खास बनाने के लिए मृणाल ने गोल्डन हूप इयररिंग्स, एक सिंपल ब्रेसलेट और रिंग्स पहनी हैं. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करते हुए खुला छोड़ा हुआ था. मृणाल के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने सॉफ्ट न्यूड लिपस्टिक, लाइट आईशैडो, डिफाइंड आईब्रो और लाइट ब्लश के साथ एक नेचुरल लेकिन ग्लैम लुक रखा.
सिंपल लुक को मृणाल ने बनाया स्टाइलिश:
मृणाल ने अपने इस कोरियन फैशन को फ्लॉन्ट करके साबित किया कि वह सिंपल कपड़ों को भी आसानी से स्टाइलिश बना सकती हैं. उनका ये कोरियन लुक उन सभी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो सॉफ्ट, क्लासी और ट्रेंडी आउटफिट्स की तलाश में हैं. आप भी एक्ट्रेस की तरह प्लीटेड स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं.