
फैशन वर्ल्ड में 2025 ने कई नए ट्रेंड्स को जन्म दिया है. इस साल पुराने ट्रेंड्स की वापसी के साथ-साथ नए एक्सपेरिमेंट्स ने भी सबका ध्यान खींचा. लोगों ने नए स्टाइल्स को अपनाते हुए अपने लुक्स में बदलाव किए, जिससे फैशन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला. बदलते मौसमों की तरह इस साल फैशन की तेज़ रफ़्तार दुनिया में भी नए और दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिले, जिन्होनें धूम मचा दी.
आइए जानते हैं उन फैशन सेंस के बारे में, जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और 2025 में भी रह सकते हैं ट्रेंडी. ये फैशन न सिर्फ किसी ईवेंट में आपके लुक को बदलेेगे बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी एक नया डाइमेंशन मिल सकता है.
मोनोक्रोम लुक
2024 में भी मोनोक्रोम लुक बहुत फेमस रहा. आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी ने भी इस लुक में चार चांद लगा दिए. मोनोक्रोम लुक वह होता है, जब एक ही कलर अलग-अलग शेड्स पहने जाते हैं. मोनोक्रोम ड्रेसिंग से अट्रेक्टिव लुक के साथ बोल्ड स्टेटमेंट मिलता है. यह लुक ब्लैक, बेज, वाइट, ग्रे और पेस्टल कलर्स में अच्छा लगता है.
सस्टेनेबल फैशन
पिछवे साल सस्टेनेबल फैशन को काफी बढ़ावा मिला था. लोग अब ऑर्गेनिक फैब्रिक्स पहनना पसंद करते हैं. सस्टेनेबल फैशन न सिर्फ नेचर के लिए अच्छा है बल्कि यह एक स्टाइलिश ऑप्शन भी हैं. कंफर्टेबल होने के साथ ये फैशन बहुत स्टाइलिश भी होता है.
मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी
2024 में जूलरी का ट्रेंड भी बदलते हुए नजर आया था. पहले भारी जूलरी पसंद की जाती थी लेकिन अब हल्की और सिंपल जूलरी जैसे छोटे स्टड, पतली चेन, और स्लीक ब्रेसलेट्स इस साल काफी पॉपुलर रहें. ये जूलरी न केवल स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि किसी भी कपड़े के साथ आसानी से पहनी जा सकती हैं.
रिटर्न ऑफ़ विंटेज
2024 फैशन इंटस्ट्री के पुरानी यादों की लहर जैसा रहा था जिसमें पुराना विंटेज फैशन आया था. इस साल इस फैशन का काफी क्रेज रहा है. पुराने जमाने के कपड़े जैसे कि हाइ-राइज़ जीन्स, वेस्टकोट, और फ्लेयर्ड पैंट्स, इस साल फिर से ट्रेंड में हैं. विंटेज कपड़े एकदम क्लासिक लुक देते हैं.
ट्रांसपेरेंट बैग्स
2024 में ट्रांसपेरेंट बैग्स बहुत पॉपुलर होते दिखे. ये बैग्स देखने में अलग और स्टाइलिश लगते हैं. इन बैग्स में आप अपना जरूरी सामान साफ-साफ देख सकते हैं. ट्रांसपेरेंट बेल्ट्स और शूज़ भी इस ट्रेंड का हिस्सा बने.
ओवरसाइज्ड कपड़ें
इस साल ओवरसाइज्ड कपड़ो ने हर एज ग्रुप में पॉपुलैरिटी हासिल की. ब्लेजर्स, टी-शर्ट्स और हुडी ने हर जगह अपनी जगह बनाई. ओवरसाइज्ड कपड़ों का फैशन बहुत ही ज्यादा कम्फर्टेबल होता हैओवरसाइज्ड फैशन लड़कियों और लड़कों, दोनों के लिए बिल्कुल सही है.