scorecardresearch
 

Mahira Khan: मनीष मल्होत्रा के गोल्डन लहंगे में अप्सरा सी खूबसूरत लगीं माहिरा खान, मिनिमल जूलरी में बिखेरा जलवा

Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान गोल्डन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके फैन्स का दिल जीत लिया है.

Advertisement
X
गोल्डन लहंगे बेहद खूबसूरत लगीं महिरा खान
गोल्डन लहंगे बेहद खूबसूरत लगीं महिरा खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान शानदार एक्टिंग और कातिलाना अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं. माहिरा की पाकिस्तानी शोज से लेकर बॉलीवुड तक, एक्ट्रेस की अच्छी पहचान है. इसके साथ एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी बहुत कमाल का है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल तक, हर आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. गोल्डन लहंगे में माहिरा का लुक देखने लायक था. आइए, इस खूबसूरत आउटफिट के बारे में और जानें.

ऐसा था माहिरा का लुक

हमसफर एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन्ड गोल्डन लहंगे में बहुत प्यारी लग रही थीं. यह गोल्डन लहंगा बहुत शानदार था, जिसमें कढ़ाई की गई थी. इस लहंगे के साथ उन्होंने आधी बाजू वाला ब्लाउज पहना था. ब्लाउज का बैकलेस डिजाइन इस आउटफिट का सबसे बेहतरीन हिस्सा था. एक्ट्रेस ने इस लुक को एक साइड में दुपट्टा स्टाइल करते हुए कंप्लीट किया. 

मिनिमल एक्ससरीज कैरी की

माहिरा ने अपने लहंगे पर सबका ध्यान बनाए रखने के लिए मिनिमल जूलरी चुनी थी. उन्होंने लाइट वेट झुमके और सिंपल गोल्डन बैंगल्स पहनीं, जिससे उनका लुक बेहद एलीगेंट लग रहा था. मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने फाउंडेशन, कंसीलर, सॉफ्ट ब्लश, लंबी पलकें, लाइट आईशैडो और पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल किया. उनकी एक्सेसरीज़ ने उनके लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया था. बालों को मिड पार्टिशन में रखते हुए लूज वेव्स स्टाइल में खुला छोड़ा, जो उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहा था.

Advertisement

गोल्डन लहंगे के साथ फ्लॉलेस मेकअप और मिनिमल जूलरी में माहिरा खान बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. अगर आप अपनी शादी के लिए लहंगा ढूंढ रही हैं, तो माहिरा का यह आउटफिट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement