scorecardresearch
 

Khushi Kapoor Inspired Outfits: बेस्ट फ्रेंड की शादी में खुशी कपूर ने पहने इतने महंगे कपड़े, लगीं कमाल

Khushi Kapoor Inspired Outfits: खुशी कपूर वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स तक में गजब ढाती हैं. सोशल मीडिया पर अपने फैशन की झलक फैंस के साथ शेयर करने वाली खुशी हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप की शादी में बेहद खूबसूरत लगीं.

Advertisement
X
खुशी कपूर की तरह पहने बेस्ट फ्रेंड की शादी में आउटफिट्स
खुशी कपूर की तरह पहने बेस्ट फ्रेंड की शादी में आउटफिट्स

'द आर्चीज' से फिल्मी दुनिया में अपना सफर शुरू करने वाली खुशी कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशनेबल अंदाज से सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी परफेक्ट बॉडी पर सभी तरह की ड्रेस एक दम परफेक्ट लगती हैं. खुशी वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स तक में गजब ढाती हैं. सोशल मीडिया पर अपने फैशन की झलक फैंस के साथ शेयर करने वाली खुशी हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप की शादी में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्हें देखकर परफेक्ट ब्राइडमेड्स वाली वाइब्स आ रही थी. अगर आपकी दोस्त की शादी भी आने वाली है और आपने अभी तक डिसाइड नहीं किया है कि आप क्या पहनने वाली हैं, तो खुशी कपूर के लुक्स आपके लिए इंसपिरेशन का काम कर सकते हैं. चलिए देखते हैं खुशी ने आलिया की हल्दी से लेकर शादी तक में क्या-क्या पहना. 

खुशी कपूर हल्दी आउटफिट (Credit: Instagram/@khushikapoor)
(Credit: Instagram/@khushikapoor)

फ्लोरल साड़ी
आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी के लिए खुशी ने पीले रंग की फ्लोरल प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी, जो उन्हें चांद सा निखार दे रही थी. एक्ट्रेस ने इस साड़ी को बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. उन्होंने कानों में स्टड्स, हाथों में गोल्डन ब्रेसलेट और बालों का बन बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. खुशी की यह साड़ी दृष्टि और जहाबिया ने डिजाइन की थी, जिसकी कीमत 23,300 रुपये बताई जा रही है.

खुशी कपूर कॉकटेल आउटफिट (Credit: Instagram/@khushikapoor)
खुशी कपूर कॉकटेल आउटफिट (Credit: Instagram/@khushikapoor)

स्कल्पचर साड़ी
अपनी ब्रेस्ट फ्रेंड की कॉकटेल पार्टी के लिए, खुशी ने तरुण ताहिलियानी की गोल्डन स्कल्पचर कॉन्सेप्ट वाली साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में खुशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने इस गोल्डन साड़ी को हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसका पल्लू फ्लोर लेंथ का था. एक्ट्रेस ने कानो में डायमंड और रूबी के ईयरिंग्स और खुले बालों से अपने लुक को यूनिक टच दिया था. खुशी की साड़ी की कीमत 4,59,900 लाख रुपये बताई जा रही है. 

Advertisement
खुशी कपूर महंदी आउटफिट (Credit: Instagram/@khushikapoor)
खुशी कपूर महंदी आउटफिट (Credit: Instagram/@khushikapoor)

कलरफुल साड़ी
खुशी ने आलिया की मेंहदी के लिए तरुण ताहिलियानी की कसीदा एम्ब्रॉयडरी वाली कलरफुल साड़ी चुनी थी. एक्ट्रेस ने साड़ी को पफ्ड हॉफ स्लीव्स वाले सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया. ब्लाउज का बैकलेस डिजाइन खुशी के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पन्ने से बनी जूलरी पहनी. कानों में झुमके, गले में चोकर और तगड़ी पहनकर खुशी चांद सी सुंदर लगीं.

खुशी कपूर शादी आउटफिट (Credit: Instagram/@khushikapoor)
खुशी कपूर का शादी वाला आउटफिट (Credit: Instagram/@khushikapoor)

ग्रीन लहंगा
एक्ट्रेस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में फाल्गुनी शेन पीकॉक का कस्टम सी ग्रीन लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं. खुशी ने ए-लाइन सिल्हूट फ्लोटिंग स्कर्ट को ऑफ शोल्डर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस के ब्लाउज के बॉर्डर पर मोतियों की लटकन लगी थी. लहंगे की स्कर्ट को हैवी कढ़ाई से जाया गया था. खुशी ने इसके साथ नोट का दुपट्टा लिया था. वहीं जूलरी की बात करें तो खुशी ने इस लंगे के साथ फ्लोरल जूलरी कैरी कर अपने लुक को कॉमप्लीमेंट किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement