scorecardresearch
 

Janhvi Kapoor: इटैलियन ब्रांड के आउटफिट में जाह्नवी ने लगाया ग्लैमर का तड़का, पेंसिल स्कर्ट में फ्लॉन्ट की परफेक्ट फिगर

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर वेस्टर्न ड्रेस से लेकर फिर एथनिक आउटफिट्स तक में परफेक्ट लगती हैं. सूट हो या मिडी ड्रेस, वह जानती हैं कि लोगों को किस तरह से इंप्रेस किया जाता है. हाल ही में एक बार फिर जाह्नवी ने अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस फोटो शेयर कीं, जिनमें वह ऑल-वाइट ऑउटफिट में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर ने ऑल-वाइट आउटफिट में लगाया ग्लैमर का तड़का
जाह्नवी कपूर ने ऑल-वाइट आउटफिट में लगाया ग्लैमर का तड़का

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक्टिंग के साथ-साथ अपनी परफेक्ट फिगर और लुक्स के लिए भी चार्चा में रहती हैं. वह वेस्टर्न ड्रेस से लेकर फिर एथनिक आउटफिट्स तक में परफेक्ट लगती हैं. सूट हो या मिडी ड्रेस, वह जानती हैं कि लोगों को किस तरह से इंप्रेस किया जाता है. एक्ट्रेस के फैंस उनके लुक्स को इस कदर पसंद करते हैं कि वह उनके स्टाइल को अपना स्टाइल बना लेते हैं और उनकी फोटोज देखना काफी पसंद करते हैं. 

जाह्नवी अपने फैंस की दिलचस्पी को ध्यान में रखे हुए अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर जाह्नवी ने अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस फोटो शेयर कीं, जिनमें वह ऑल-वाइट ऑउटफिट में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने इन फोटोज में लग्जरी इटैलियन ब्रांड 'डोल्चे एंड गब्बाना' का ऑउटफिट पहनना चुना. 

इटैलियन ब्रांड के आउटफिट में छाईं एक्ट्रेस
जाह्नवी ने अपने इस ग्लैमरस फोटोशट के लिए D&G ब्रांड का ऑल वाइट कोर्सेट टॉप और स्कर्ट पहनना चुना. पतली-पतली स्ट्रैप्स पर टिका यह स्लीवलेस कोर्सेट टॉप वी-नेकलाइन वाली  डिटेलिंग वाला है, जो इसे ग्लैमरस टच दे रहा था. इस कॉर्सेट टॉप में सामने की ओर ब्लाउज की तरह हुक लगे हुए हैं. इसके साथ ही इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम इसमें लगे टैसल्स कर रही हैं. 

पेंसिल स्कर्ट में जाह्नवी ने फ्लॉन्ट किया फिगर
जाह्नवी ने अपने इस खूबसूरत कॉर्सेट टॉप को मैचिंग वाइट हाई-वेस्ट स्कर्ट के साथ पेयर किया, जो उनके इस लुक की शोस्टॉपर रही. मिडी-लेंथ वाली इस पेंसिल स्कर्ट में ऊपर की तरफ टॉप जैसे ही टैसल्स लगे थे, जो उनके आउटफिट को परफेक्ट बना रहे थे. इस आउटफिट की एक और खूबसूरत बात यह थी कि इसमें जाह्नवी अपने कर्व्स परफेक्टली फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. अगर आपको जाह्नवी का यह आउटफिट पसंद आया तो आपको बता दें इसकी कीमत 13,32,348 रुपये है. 

Advertisement

मिनिमल जूलरी के साथ किया पेयर
जाह्नवी ने अपने इस ग्लैमरस और खूबसूरत आउटफिट को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने इस स्कर्ट-टॉप के साथ 'डोल्चे एंड गब्बाना' ब्रांड के लेबल 'D&C' इनिशियल्स वाले इयररिंग्स पहने. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को बेहतरीन फिनिशिंग टच देने के लिए एक बैग कैरी किया. एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी आईज और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement