scorecardresearch
 

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज ने लाखों की लाल साड़ी में दिखाए देसी ठाठ, हैंडमेड ईयरिंग्स पहन बिखेरा जलवा

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में BCAI इवेंट में पहुंचीं, जिसमें उनका देसी लुक नजर आया. इस इवेंट में लाल साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. 

Advertisement
X
लाल साड़ी में जैकलीन का देसी अवतार
लाल साड़ी में जैकलीन का देसी अवतार

अपने प्रोफेशनल फ्रंट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की फैशन च्वॉइस भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनकर लोगों के बीच पहुंचती हैं, जो उन्हें सुर्खियों में ले आता है. इन दिनों वह बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में लगी हैं. दरअसल, उनकी फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है. इस बीच एक्ट्रेस BCAI इवेंट में जैकलीन ने देसी लुक चुना. इस इवेंट में लाल साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. 

लाल साड़ी में जैकलीन का देसी अवतार
अहमदाबाद में रखे गए BCAI इवेंट में जैकलीन को लाल साड़ी में जलवा बिखेरते हुए देखा गया. एक्ट्रेस ने इवेंट के लिए मशहूर तोरानी ब्रांड की लाल रंग की शम्से पार्थी साड़ी पहनी, जिसे उनके अनुसार कस्टमाइज किया गया था. पूरी साड़ी पर जहां गोल्डन तारों से छोटी-छोटी बूटियों वाली कढ़ाई की गई थी, वहीं बॉर्डर पर भी गोल्डन कढ़ाई की गई थी जो साड़ी को भारी लुक दे रही थी. 

जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीज

हैंडमेड ईयरिंग्स से डाली लुक में जान
जैकलीन ने इस बेहद खूबसूरत साड़ी को विदआउट स्लीव्स वाले बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसे उन्होंने पीछे की ओर दो पट्टियों से बांधा हुआ था. यह ब्लाउज उनके देसी लुक को ग्लैमरस टच दे रहा था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वाइट और गोल्ड कलर के कॉम्बीनेशन के जरदोज काम वाले हैंडमेड ईयरिंग्स पहने. इन ईयरिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने पीछे की ओर वाइट चेन अपने बालों में अटैच की हुई थी, जो इनकी सुंदरता को और ज्यादा निखार रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने एक हाथ में गोल्डन कड़ा और रिंग पहनी हुई थी. 

Advertisement

इतनी है साड़ी की कीमत
एक्ट्रेस के इस लुक में जान डालने का काम उनका हेयरस्टाइल कर रहा था. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ था और आगे के बालों को थोड़ा एलिवेशन दिया हुआ था. जैकलीन ने अपने लुक की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए मेकअप को सटल रखा. एक्ट्रेस की इस लाल साड़ी की कीमत 1,84,500 रुपये बताई जा रही है औ ईयरिंग्स की कीमत 6,100 रुपये है. 


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement