शाहरुख खान अगर बॉलीवुड के बादशाह हैं तो उनकी पत्नी गौरी खान भी किसी से कम नहीं हैं. वह फिटनेस से लेकर स्टाइल तक के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं. गौरी का स्टाइल हर बार कुछ नया और खास होता है. हाल ही में, वह दोस्तों और परिवार के साथ डिनर एंजॉय करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने एक ब्लू कलर की मिडी ड्रेस पहनी हुई थी, जो बहुत क्लासी और स्टाइलिश लग रही थी. अगर आप भी डेट नाइट के लिए फैशन इंस्पिरेशन ढूंढ रहे हैं, तो गौरी का यह लुक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.
विक्टोरिया बेकहम के ब्रांड की ड्रेस में जचीं गौरी
गौरी खान की वायरल होती वीडियो में उन्होंने वी-नेकलाइन वाली ब्लूबेल शेड की मिडी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें कमर पर बहुत खूबसूरत डिजाइन दिया गया था. यह ड्रेस उनके शरीर पर हल्की सी फिट है और इसमें नीचे की तरफ फ्लेयर है, जिससे उन्हें एक ग्रेसफुल लुक मिल रहा है. यह ड्रेस विक्टोरिया बेकहम के ब्रांड की है, जिसकी कीमत लगभग 97,998 रुपये है.
इस तरह से किया गौरी ने स्टाइल
गौरी का पूरा लुक बहुत खूबसूरत था. उन्होंने इस ड्रेस के साथ लुई वुइटन का एक महंगा कैपुसीन बैग कैरी किया, जो उनके स्टाइल को और भी खास बना रहा था. उन्होंने अपने बालों सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल करके खुला छोड़ा हुआ था, जो उनके लुक को और ग्रेसफुल बना रहा था. जूलरी की बात करें तो उन्होंने एक गोल्ड का ब्रेसलेट, एक पतली नेक चेन और राउंड इयररिंग्स पहने थे. उनका मेकअप भी बहुत नेचुरल और लाइट था.
इतनी महंगी फुटवियर पहन जचीं गौरी
गौरी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जिमी चू के पिंक म्यूल्स पहने थे, जिनकी कीमत करीब 89,907 रुपये है. इन जूतों में क्रिस्टल स्ट्रैप है, जो लुक में थोड़ा ग्लैमर जोड़ रहा था. अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी खास दिन के लिए कुछ सिंपल लेकिन एलिगेंट पहनना चाहते हैं, तो यह ड्रेस एक शानदार ऑप्शन है.