जब भी शादी की बात आती है ज्यादातर दुल्हनों को अपने खास दिन के लिए लाल रंग के लहंगे का ही ख्याल आता है. शादी में लाल लहंगा पहनना एक ट्रेडिशन सा बन चुका है. लाल लहंगे में ब्राइडल लुक कभी-कभी बोरिंग भी हो जाता है. आजकल मॉडर्न ब्राइड अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं हैं. कई दुल्हन लाल रंग के अलावा ग्रीन, पिंक, मरुन या ब्राउन कलर के लहंगे भी पहन रही हैं. हालांकि, अगर आप अपने जेहन से रेड कलर को नहीं निकाल पा रही हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जहां आप रेड कलर को बड़ी खूबसूरती से मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं. यकीन मानिए ट्रेडिशन और स्टाइल का ये कॉम्बिनेशन आप पर खूब जंचेगा. आप लाल रंग के लहंगे में खूबसूरत तो लगेंगी ही बल्कि आपका लुक भी काफी अलग सा होगा.
सही तरीके से करें बैलेंस- अगर आप अपनी शादी में लाल रंग के लहंगे को लेकर कन्फ्यूज हैं तो इसे दूर कर लें. मिक्स एंड मैच करके ब्राइडल लहंगे को अच्छी तरह बैलेंस किया जा सकता है. रेड चोली और लहंगे के साथ जरी बॉर्डर वाला बेज या पिंक कलर का दुपट्टा कैरी करें. इससे आपके लहंगे में एक नयापन दिखेगा. इसी तरह आप बेज या पिंक कलर के लहंगे के साथ रेड दुपट्टा लेकर भी अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं.
नॉन ट्रेडिशनल फिटेड आउटफिट- अगर आप भारी-भरकम लहंगे से बचना चाहती हैं तो नॉन-ट्रेडिशनल आउटफिट्स चुनें. जैसे कि बिना स्लीव वाला वन-पीस अनारकली या फिर कोई डिजाइनर साड़ी. आजकल कई ऐसी रेडीमेड साड़ियां मिल रही हैं जिनके पल्लू में बहुत सारे डिजाइंस होते हैं. ऐसे नॉन-ट्रेडिशनल आउटफिट्स चुनें जिनमें रेड वर्क किया हुआ हो. इनमें बॉडी बिल्कुल फिट नजर आती है.
रेड गाउन- रेड कलर तब ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है जब उसे सही तरीके से कैरी किया जाए. अगर आप अपने कॉकटेल में गाउन पहनना चाहती हैं तो उसे रेड टच दे सकती हैं. गाउन आजकल फैशन में है और ये काफी स्टाइलिश भी लगता है. ये बार-बार पल्लू और दुपट्टा सही करने की परेशानी से बचाता है. इसे पहन कर आप फ्री होकर डांस भी कर सकती हैं.
रेड का इस्तेमाल कम रखें- ब्राइडल आउटफिट ऐसा चुनें जिसमें रेड कलर का इस्तेमाल बहुत कम किया गया हो. ऐसे आउटफिट दिखने में बिल्कुल क्लीन लगते हैं. लहंगे का बेस रेड रखें और इसे ब्रोकेड दुपट्टे और खूबसूरत ज्वैलरी के साथ कैरी करें. आप सिल्क और नेट के दुपट्टे भी ट्राई कर सकती हैं.
लाल रंग की कढ़ाई- अगर आप ब्राइडल आउटफिट का बेस रेड नहीं रखना चाहती हैं तो कोई बात नहीं. आप क्रीम या बेज कलर को बेस बनाकर उस पर लाल रंग की कढ़ाई भी करा सकती हैं. कढ़ाई किए हुए लहंगे की एक अलग ही खूबसूरती होती है. इसके अलावा आप कुछ ट्रेंडी वेस्ट बेल्ट, दुपट्टे और ज्वैलरी से अपने लुक को और स्टाइलिस्ट बना सकती हैं. इससे आपका रेड कलर ज्यादा हाईलाइट नहीं होगा.