scorecardresearch
 

आलिया भट्ट से अनन्या पांडे तक, सब्यसाची की ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा

Sabyasachi's 25th Anniversary: बॉलीवुड सेलेब्स ने सब्यसाची के इस खास इवेंट में चार चांद लगा दिए. आइए जानते हैं कि किसने क्या पहना.

Advertisement
X
Sabyasachi's 25th Anniversary
Sabyasachi's 25th Anniversary

इंडस्ट्री के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने ब्रांड के 25 साल पूरे होने की खुशी में हाल ही में मुंबई में शानदार जश्न मनाया. हर बड़ा इवेंट बॉलीवुड सेलेब्स के बिना अधूरा होता है और इस इवेंट में भी बी-टाउन स्टार्स अलग-अलग आउटफिट्स में रैंप पर वॉक करते नजर आए. 

इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं,  जिसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, हर एक्ट्रेस अपने खास स्टाइल से सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए जानते हैं कि किसने क्या पहना. 


फेदर ड्रेस में सोनम कपूर

फैशन आइकन सोनम कपूर सब्यसाची के इस इवेंट में बड़े ही अलग अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ने ऑल-ब्लैक आउटफिट कैरी किया था, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ए-लाइन स्कर्ट और साटन का स्लीवलेस टॉप पहना था. इस आउटफिट को उन्होंने ब्लैक फेदर कोट से स्टाइल किया था, जिसने उनके आउटफिट की शान ही बढ़ा दी. डायमंड-पर्ल चोकर, बोल्ड मेकअप और स्लीक ओपन हेयरस्टाइल के साथ सोनम का लुक बहुत खास था.

ब्लैक अनारकली सूट में अदिति राव हैदरी

Advertisement

सब्यसाची ब्रांड के 25 साल पूरे होने की खुशी पर हीरामंडी की बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी  ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक अनारकली सूट कैरी किया था, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थीं. सादगी से भरे इस लुक पर एक्ट्रेस ने हैवी इयरिंग्स पहने थे. इवेंट में अदिति अपने पति सिद्धार्थ के साथ पहुंची थीं.

ब्लैक साड़ी में आलिया भट्ट

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना देती हैं. सब्यसाची की पार्टी में एक्ट्रेस साटन की ब्लैक साड़ी में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने स्टोन वर्क वाला डीप नेक का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था. एक्ट्रेस ने मिनिमल जूलरी के साथ इसे स्टाइलिश बनाया था. इस एथनिक लुक में आलिया बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.

रेट्रो स्टाइल में अनन्या पांडे

 GEN Z की फैशन दिवा अनन्या पांडे अपने फैशनेबल अंदाज के लिए अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. सब्यसाची के इस इवेंट में एक्ट्रेस ने रेट्रो लुक कैरी किया था. इस बीच उन्होंने पोल्का डॉट्स वाली एक ब्लैक शीयर मिनी ड्रेस पहनी थी. साथ ही उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स, गोल्ड मेटैलिक शूज और बोल्ड इयररिंग्स पहने थे. साइड पार्टीशन के साथ पफ कैरी करके एक्ट्रेस सबसे हटके और गॉर्जियस लग रही थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement