scorecardresearch
 

Funny Jokes: जीजा ने बताई ससुराल में दामाद के सम्मान की असल वजह, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Hindi Chutkule: चुटकुले पढ़कर हंसी जरूर आती है. अगर जोक्स बहुत बढ़िया है तो ठहाकेदार हंसी आती है, जबकि हर चुटकुले को पढ़कर मुस्कुराहट आ ही जाती है. नीचें दिए गए चुटकुले पढ़ने के बाद यकीनन आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Latest Chutkule: हंसने से शरीर में रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. तो आइए नीचे दिए गए चुटकुले पढ़कर खूब हंसते हैं. 

> गटरू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं. 
मटरू- अरे, मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया.
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.

> सोनू- सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं.
क्योंकि वो सदा बाहर ही होते हैं,
घर में रहेंगे तो मगजमारी तो होगी.


> एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया.
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो, 
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे.
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें

> सब्जी- 20 रुपए का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर टीटू उदास हो गया 
और शीटू से कहने  लगा - बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है,
बस हम ही अकेले हैं.

Advertisement

> साली - अच्छा जीजू एक बात बताओ?
जीजा - पूछो क्या पूछना है?
साली - ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है?
जीजा - क्योंकि वो लोग जानते हैं कि वह आदमी हैं
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है.

 

Advertisement
Advertisement